Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:28 Hrs(IST)
image
खेल


सीरीज़ कब्ज़ाने के लिये भारत-इंग्लैंड में कांटे की टक्कर

सीरीज़ कब्ज़ाने के लिये भारत-इंग्लैंड में कांटे की टक्कर

ब्रिस्टल, 07 जुलाई (वार्ता) तीन मैचों की ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में पिछला मैच हारने के बाद बराबरी पर आ गयी भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को ब्रिस्टल में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ कांटे की टक्कर में उतरेगी जहां उसका लक्ष्य जीत के साथ सीरीज़ कब्जाना होगा।

भारत को इंग्लैंड ने पिछले मैच में पांच विकेट से पराजित करने के बाद सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है जिसके बाद आखिरी मैच दोनों टीमों के लिये निर्णायक हो गया है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में हुये पिछले मैच में पांच विकेट पर 148 रन का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दो गेंदे शेष रहते जीत अपने नाम कर ली थी।

कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में हार के लिये बल्लेबाज़ों को जिम्मेवार ठहराया है और माना है कि टीम 10 से 15 रन पीछे थी। पहले ट्वंटी 20 की तरह इस बार भी रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी ने प्रभावित नहीं किया और दोनों ने पहले विकेट के लिये मात्र सात रन की साझेदारी की जबकि पहले मैच में भी दोनों ने सात रन की ही साझेदारी की थी जिसमें धवन ने 4 रन ही बनाये जबकि दूसरे मैच में दिल्ली के बल्लेबाज़ ने 10 रन ही बनाये।

सीमित ओवर में भारत की विशेषज्ञ ओपनिंग जोड़ी के लगातार दो मैचों में फ्लॉप होने से निश्चित ही टीम को खराब शुरूआत मिली। विराट ने भी दूसरा मैच हारने के बाद कहा था कि जब टीम शुरूआत में ही तीन विकेट गंवा देती है तो फिर वापसी करना मुश्किल होता है। ऐसे में निर्णायक मैच में बल्लेबाज़ों को काफी मेहनत करनी होगी।

प्रीति

जारी वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image