Friday, Apr 26 2024 | Time 19:40 Hrs(IST)
image
खेल


हिम्मत के नाबाद शतक से भारत सेमीफाइनल में

हिम्मत के नाबाद शतक से भारत सेमीफाइनल में

कोलंबो, 10 दिसंबर (वार्ता) दिल्ली के प्रतिभाशाली बल्लेबाज हिम्मत सिंह (नाबाद 126) की शतकीय पारी से भारत ने यहां श्रीलंका को एशियाई क्रिकेट काउंसिल एमर्जिंग टीम कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मुकाबले में सोमवार को चार विकेट से पराजित कर दिया और जीत की हैट्रिक पूरी कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 260 रन का मजबूत स्कोर बनाया। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुये भारतीय टीम ने 47.3 ओवर में ही छह विकेट पर 261 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।

भारतीय टीम की पारी में ओपनर अथर्व ताइदे (शून्य) खाता नहीं खोल सके लेकिन रूतुराज गायकवाड ने 73 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 67 रन की अर्धशतकीय पारी से टीम को संभाला। नीतीश राणा(13 रन) के सस्ते में आउट होने के बाद हिम्मत ने 140 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 126 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को विजेता बनाया और मैदान से नाबाद लौटे।

हिम्मत ने गायकवाड के साथ तीसरे विकेट के लिए 148 रन और दीपक हुड्डा के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। दीपक ने 26 रन बनाये।श्रीलंका की ओर से स्पिना कामिंडू मेंडिस ने 51 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिये।

इससे पहले श्रीलंका की पारी में अविष्का फर्नांडिज़ ने 106 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि मध्यक्रम में असेला गुणारत्ने ने नाबाद 67 रन की महत्वपूर्ण पारी से टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

भारतीय गेंदबाज़ों में शिवम मावी 10 ओवर में 62 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को 47 रन पर दो विकेट मिले। जयंत यादव और शम्स मुलानी को एक एक विकेट हाथ लगा।

 

More News
ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

26 Apr 2024 | 4:00 PM

ब्रा‍ज़िलिया 26 अप्रैल (वार्ता) ब्राजील की महिला खिलाड़ी मार्टा विएरा डी सिल्वा ने कहा कि वह इस वर्ष के आखिर में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगी।

see more..
जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

26 Apr 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद 26 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि मैच जीतकर कर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास ला सकते है।

see more..
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

26 Apr 2024 | 3:32 PM

लाहौर 26 अप्रैल (वार्ता) टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ'रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

see more..
image