Friday, Apr 26 2024 | Time 23:36 Hrs(IST)
image
खेल


इंडिया ओपन बैडमिंटन दिसंबर में, सैयद मोदी नवम्बर में

इंडिया ओपन बैडमिंटन दिसंबर में, सैयद मोदी नवम्बर में

नयी दिल्ली, 22 मई (वार्ता) कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां ठप्प होने के बीच विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को वर्ष 2020 का संशोधित कैलेंडर जारी किया जिसके अनुसार चार लाख डॉलर की पुरस्कार राशि वाले इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन आठ से 13 दिसंबर तक किया जाएगा जबकि एक लाख 70 हजार डॉलर के सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन लखनऊ में 17 से 22 नवंबर तक होगा।

वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट इंडिया ओपन का आयोजन दिल्ली में 24 से 29 मार्च तक किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया था। इसके अलावा न्यूजीलैंड ओपन सुपर 300, इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000, मलेशिया ओपन सुपर 750, थाईलैंड ओपन सुपर 500 औऱ चीन में होने वाले वर्ल्ड टूर फाइनल्स सहित आठ टूर्नामेंट के कार्यक्रम पुनर्निर्धारित किये गए हैं।

इंडिया ओपन के इतर भारत एक लाख 70 हजार डॉलर की ईनामी राशि वाले सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन लखनऊ में 17 से 22 नवंबर तक किया जाएगा। हालांकि इस वर्ल्ड टूर सुपर 300 टूर्नामेंट का 13 लाख 50 हजार डॉलर की भारी भरकम पुरस्कार राशि वाले इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट से टकराव होगा।

भारत इसके साथ ही 90 हजार डॉलर के ईनामी राशि वाले हैदराबाद ओपन का आयोजन करेगा। इस बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 16 अगस्त तक किया जाएगा। वर्ल्ड टूर इवेंट के अलावा थॉमस और उबर कप फाइनल्स का आयोजन डेनमार्क के आर्हस में तीन से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा।

कोरोना के खतरे को देखते हुए बीडब्ल्यूएफ ने कुछ टूर्नामेंटों को रद्द किया गया था जिसमें 24 से 29 मार्च तक होने वाला ओरलियंस मास्टर्स 2020, सात से 12 अप्रैल तक चलने वाला सिंगापुर ओपन, 21 से 26 अप्रैल तक होने वाला बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप, 23 से 26 अप्रैल तक होने वाला पैन एम इंडिविजुअल चैंपियनशिप, 23 से 28 जून तक आयोजित होने वाला यूएस ओपन, 30 से पांच जुलाई तक चलने वाला कनाडा ओपन, सात से 12 जुलाई तक आयोजित होने वाला रुस ओपन, 18 से 23 अगस्त तक होने वाला अकिता मास्टर्स, 25 से 30 अगस्त तक चलने वाला वियतनाम ओपन और 29 सितंबर से चार अक्टूबर तक होने वाला इंडोनेशिया मास्टर्स शामिल हैं।

शोभित राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image