Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:47 Hrs(IST)
image
खेल


द. अफ्रीका दौरे पर होने वाला भारत का अभ्यास मैच रद्द

द. अफ्रीका दौरे पर होने वाला भारत का अभ्यास मैच रद्द

जोहानसबर्ग, 11 दिसंबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाला भारत का एकमात्र दो-दिवसीय अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया है और मेहमान टीम इन दिनों में अपनी ट्रेनिंग करेगी।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि टीम इंडिया के साथ होने वाला एकमात्र अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया है और इसके बदले उन्हें अपनी ट्रेनिंग करने का विकल्प दिया गया है।

सीएसए ने एक बयान में कहा,“ यूरोलक्स बोलांड पार्क मे भारत के साथ होने वाला दो दिवसीय अभ्यास मैच अब नहीं खेला जाएगा। इसके बदले भारत को अपनी ट्रेनिंग सत्र करने का विकल्प दिया गया है।” हालांकि अभ्यास मैच रद्द करने को लेकर कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है।

दक्षिण अफ्रीका ने इसके अलावा अपने घरेलू सत्र के दौरान होने वाले दिन-रात्रि मैचों के समय में भी बदलाव किया और ये मैच तय कार्यक्रम से आधे घंटे पहले शुुरु किये जाएंगे।

बोर्ड की ओर से जारी नये कार्यक्रम के अनुसार भारत के खिलाफ होने वाले छह वनडे मैचों में पांच वनडे मैच स्थानीय समयानुसार अब 01:30 के बजाय आधे घंटे पहले 01:00 बजे से शुरु होंगे। बाेर्ड ने बताया कि दूसरा वनडे को छोड़कर सभी मैच आधे घंटे पहले शुरु होंगे।

मेजबान भारत को अगले वर्ष जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है जहां उसे तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन ट्वंटी-20 मैच खेलना है। सीरीज का पहला टेस्ट पांच से नौ जनवरी तक केपटाउन में, दूसरा 13 से 17 जनवरी तक सेंचुरियन में और तीसरा टेस्ट 24 से 28 जनवरी तक जोहानसबर्ग में खेले जाएंगे।

वनडे सीरीज का पहला मैच एक फरवरी को डरबन में, दूसरा चार फरवरी को सेंचुरियन में, तीसरा सात फरवरी को केपटाउन में, चौथा 10 फरवरी को जोहानसबर्ग में, पांचवां 13 फरवरी को एलिजाबेथ में आैर छठा वनडे 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेले जाएंगे।

ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 18 फरवरी को जोहानसबर्ग में, दूसरा 21 फरवरी काे सेंचुरियन में और तीसरा ट्वंटी-20 मैच 24 फरवरी को केपटाउन में खेले जाएंगे।

एजाज प्रीति

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image