खेलPosted at: Aug 26 2018 8:43PM Shareभारत ने घुड़सवारी में जीते दो रजतजकार्ता, 26 अगस्त (वार्ता) भारत ने 18वें एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए जंपिंग व्यक्तिगत और टीम मुकाबलों में दो रजत पदक हासिल कर लिए। फवाद मिर्जा ने जंपिंग फाइनल व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत जीता जबकि मिर्जा, राकेश कुमार, आशीष मलिक और जितेंदर सिंह ने जंपिंग फाइनल टीम स्पर्धा का रजत जीता। मिर्जा ने सेनोर मेडिकोट नाम के घोड़े के साथ फाइनल में 26.40 का स्कोर कर दूसरा स्थान हासिल किया और देश को रजत दिलाया। पांच साल की उम्र से घुड़सवारी सीख रहे मिर्जा ने 2014 में पिछले एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में 10वां स्थान हासिल किया था। उनका एशियाई खेलों का उनका पहला पदक है। फवाद इसके साथ 36 वर्षों के बाद इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय घुड़सवार बन गए। मिर्जा के पास स्वर्ण जीतने का शानदार मौका था। उन्हें जंपिंग में तमाम बाधाओं को बिना किसी बाधा को गिराए पार करना था लेकिन उनके घोड़े ने एक बाधा को गिरा दिया जिससे उन्हें चार पेनल्टी अंक मिले और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। स्वर्ण जापान के योशियाकी ओइवा के नाम रहा। उन्होंने बिना किसी पेनल्टी अंक के 22.70 का स्कोर किया जबकि चीन के एलेक्स हुआ ने 27.10 के स्कोर के साथ कांस्य जीता।