Friday, Apr 26 2024 | Time 14:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में शिशु मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से भी हुयी कम : मंगल

बिहार में शिशु मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से भी हुयी कम : मंगल

पटना 26 अक्टूबर (वार्ता) कोरोना संक्रमण काल में भी नवजात शिशु को सुरक्षित रखने में बिहार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को यहां कहा कि अब राज्य में शिशु मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से भी कम हो गयी है। उन्होंने कहा कि सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे ने इस साल अक्टूबर में नया बुलेटिन जारी किया है। इसके अनुसार, 2019 में बिहार की शिशु मृत्यु दर घटकर प्रति एक हजार पर 29 हो गयी है जबकि शिशु मृत्यु दर की राष्ट्रीय औसत अभी भी 30 है।

श्री पांडेय ने कहा कि पिछले वर्ष के मई में सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे ने जो आंकडें जारी किये थे, उसके मुताबिक 2017 में बिहार की शिशु मृत्य दर 35 थी, जो वर्ष 2018 में घटकर 32 हुयी थी। उन्होंने कहा कि बिहार में 10 सालों में शिशु मृत्यु दर में 23 अंकों की कमी आई है। वर्ष 2009 में बिहार की शिशु मृत्यु दर 52 थी, जो वर्ष 2019 में घटकर 29 हो गयी है।

शिवा सूरज

जारी वार्ता

image