Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:16 Hrs(IST)
image
खेल


चोटों ने मुझे बेहतर इंसान बनाया: रोनाल्डो

चोटों ने मुझे बेहतर इंसान बनाया: रोनाल्डो

रियो डी जेनेरो, 08 मई (वार्ता) ब्राजील के पूर्व स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो का कहना है कि उनके करियर में लगी चोटों ने उन्हें एक बेहतर इंसान और फुटबॉलर बनाया है हालांकि इन चोटों से उनका करियर समय से पहले ही समाप्त हो गया।

दो बार के विश्वकप विजेता रहे रोनाल्डो को एसी मिलान की तरफ से खेलते हुए पांच महीने के अंदर दो बार घुटने में गंभीर चोट लगी थी। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें इससे उबरने में दो साल का वक्त लग गया था और उन्होंने 2002 विश्वकप में ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी जहां उन्होंने आठ गोल किए थे और अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने योकोहामा में जर्मनी के खिलाफ फाइनल में दो गोल किये थे।

रोनाल्डो ने अर्जेंटीना के पूर्व मिडफील्डर जुआन सेबेस्टियन वेरोन के साथ गुरुवार को इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कहा, “मैं चोटिल नहीं होने की पूरी कोशिश करता था लेकिन उसने मेरी जिंदगी बदल दी। चोटों ने मुझे एक जिम्मेदार, अनुशासित और बेहतर इंसान बनने में मदद की।”

गौरतलब है कि रोनाल्डो को फरवरी 2008 में एसी मिलान के लिए खेलते वक्त घुटने में एक बार फिर काफी गंभीर चोट लग गयी थी जिसके कारण यूरोप में उनका करियर मात्र 31 साल में ही खत्म हो गया।

43 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, “मैं चोटों के बिना और चार साल खेल सकता था। लेकिन शायद यह चेतावनी थी। मैं बस शुक्रगुजार हूं। हालांकि मेरा करियर शानदार रहा। मैंने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेला जिसमें से वेरोन आप भी एक हैं।”

रोनाल्डो ने कहा कि उन्होंने सितंबर 2018 में स्पेन के रियल वालाडोलिड टीम का मालिक बनने के बाद फुटबॉल में वापसी की कोशिश की थी। रोनाल्डो ने कहा, “हालांकि यह सिर्फ महज एक योजना था। मैंने बहुत कुछ सहन किया है लेकिन आज के युवा खिलाड़ी बहुत तेज हैं। जब मैंने वालाडोलिड टीम खरीदी तो मैंने सोचा कि अगर मैं कुछ त्याग करुं और तीन चार महीने तक ट्रेनिंग लूं तो मैं कुछ मैच खेल सकता हूं।”

शोभित राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image