Friday, Apr 26 2024 | Time 22:34 Hrs(IST)
image
खेल


घरेलू परिस्थितियों में टेस्ट मैच खेलना आसान नहीं : विराट

घरेलू परिस्थितियों में टेस्ट मैच खेलना आसान नहीं : विराट

पुणे, 09 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले बुधवार को कहा कि घरेलू परिस्थितियों में टेस्ट मैच खेलना आसान नहीं होता। यहां हालात बदले हुए होते हैं पिच अलग होती और कई बार आप घरेलू मैदान का फायदा उठाने में नाकाम रह सकते हैं।

कप्तान ने हालांकि कहा कि उनकी टीम अच्छे से जानती है कि विपरीत परिस्थितियों में मैच कैसे जीता जाता है। कप्तान के रुप में विराट का टेस्ट में घरेलू मैदान में रिकॉर्ड बेहतर रहा है लेकिन 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी थी।

विराट ने कहा, “टीम को अच्छे से पता है कि हमें अपनी परस्थितियों में कैसे खेलना है और हम जानते हैं कि हमें कैसे टेस्ट मैच जीतना है। घरेलू परिस्थितियों में टेस्ट मैच खेलना आसान नहीं होता और कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।”

उन्होंने कहा, “गेंद स्पिन करती है और हमें यहां इससे पहले भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन हम ऐसी टीम है जिसकी जवाबदेही बनती है और हम बहाने नहीं बना सकते। मेरे ख्याल से हमें इस क्षेत्र में थोड़े सुधार की जरुरत है और अपनी गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ना एक टीम के रुप में काफी फायदेमंद साबित होता है।”

भारतीय कप्तान ने कहा, “हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते हैं वो भी उस वक्त जब हमने अपने घरेलू मैदान में खेलने के बावजूद एक ही सत्र में चार से पांच विकेट गंवा दिए थे। हमारी मानसिकता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। टीम की मानसिकता है कि हम सभी मैचों में अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें और इन मुकाबलों को जीतें न कि इस बात पर कि हम किन परिस्थितियों में खेल रहे हैं।”

शोभित

जारी वार्ता

More News
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 10:07 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
नौकायन में नेत्रा कुमानन ने भारत का दूसरा पेरिस ओलंपिक कोटा किया हासिल

नौकायन में नेत्रा कुमानन ने भारत का दूसरा पेरिस ओलंपिक कोटा किया हासिल

26 Apr 2024 | 8:39 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) टोक्यो ओलंपियन नेत्रा कुमानन ने शुक्रवार को फ्रांस के हायरेस में ‘लास्ट चांस रेगाटा’ में ओलंपिक क्वालीफायर के नौकायन मुकाबले में भारत का दूसरा ओलंपिक कोटा हासिल किया।

see more..
रोमांच से परिपूर्ण होगा राजस्थान और लखनऊ का मुकाबला

रोमांच से परिपूर्ण होगा राजस्थान और लखनऊ का मुकाबला

26 Apr 2024 | 8:34 PM

लखनऊ 26 अप्रैल (वार्ता) गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पिछले लगातार दो मुकाबलों में हराने वाली लखनऊ सुपर जॉयंट्स (एलएसजी) शनिवार को अपने घरेलू मैदान में मजबूत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

see more..
image