Friday, Apr 26 2024 | Time 17:01 Hrs(IST)
image
भारत


जदयू ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक के सीधा प्रसारण को शर्मनाक बताया

जदयू ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक के सीधा प्रसारण को  शर्मनाक बताया

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीतिगत तथ्यों पर चल रही बैठक का सीधा प्रसारण कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद के खिलाफ जो हरकत की है वो शर्मनाक है।

जदयू के मुख्य प्रवक्ता सत्य प्रकाश मिश्रा ने शुक्रवार को यहाँ एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के साथ नीतिगत तथ्यों पर चल रही बैठक का सीधा प्रसारण कर अपने पद और गोपनीयता की शपथ के खिलाफ हरक़त की है जो शर्मनाक है संविधान प्रदत्त दायित्वों के खिलाफ है। प्रधानमंत्री देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अलग-अलग मुद्दों पर बैठकें करते हैं उनमें राष्ट्रीय सुरक्षा और मानवीय हितों की बात सर्वोपरि रहती है। कई विषय अचानक भी किसी मुख्यमंत्री द्वारा उठाये जा सकते हैं। इसलिए ऐसी गंभीर बैठक को सीधा प्रसारित करना देश की सुरक्षा और मानवीय हितों के साथ समझौता करने जैसा है।

उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल ने बैठक को सीधा प्रसारित कर बैठक की महत्ता और मानवीय हितों की सुरक्षा के साथ समझौता कर अपनी सस्ती लोकप्रियता को ज्यादा महत्व दिया है। उनकी दिल्ली की जनता के प्रति जवाबदेही में लगातार विफल होती नीतियों का ही नतीजा है कि आज कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । समयबद्ध तरीके से किसी योजना के तहत श्री केजरीवाल ने न तो कोई रणनीति अपनाई जिसके कारण मरीजों को अस्पताल तक नसीब नहीं हो पा रहा है।

वहीं जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय ने कहा कि श्री केजरीवाल अपनी सारी गलतियों को छिपाने के प्रयास में लगे हैं और यह जनता के प्रति ये गंभीर अपराध है । कोरोना काल में मिलकर संकट का सामना करने की नीति की बजाए वह बैठक को सार्वजनिक प्रसारित कर आखिर किस मकसद को साधना चाह रहे थे। क्या इससे दिल्ली की जनता जो दवाई और भीषण अस्पताल संकट से जूझ रहे वह मिल सकेगा। दिल्ली की जनता की दिक्कतों के प्रति मुख्यमंत्री बेहद लापरवाह हैं उनको अपनी गलतियों की माफी नहीं सज़ा मिलनी चाहिए । संविधान प्रदत्त दायित्यों का जो निर्वहन न कर सके उसे बर्खास्त कर देना चाहिए।

आजाद, उप्रेती

वार्ता

More News
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत

26 Apr 2024 | 4:25 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर हो रहे चुनावों का तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा......

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर एक बजे तक मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर एक बजे तक मतदान प्रतिशत

26 Apr 2024 | 2:27 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर हो रहे चुनावों का एक बजे तक का मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा......

see more..
image