Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:35 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झामुमो 05 अगस्त को निकालेगा युवा आक्रोश मार्च

झामुमो 05 अगस्त को निकालेगा युवा आक्रोश मार्च

रांची 03 अगस्त (वार्ता) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) राज्य की रघुवर दास सरकार की गलत नीतियों के काराण उत्पन्न बेरोजगारी की समस्या के विरोध में पांच अगस्त को युवा आक्रोश मार्च निकालेगा।

झामुमो के महासचिव विनोद पांडे ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण उच्च शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। साथ ही युवाओं को रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि किसी खास वर्ग को खुश करने के लिए झारखंड सरकार विद्यार्थियों और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

श्री पांडे ने बताया कि 05 अगस्त 2019 को पार्टी का युवा आक्रोश मार्च रांची महाविद्यालय मैदान से शुरू होकर राजकीय अतिथिशाला और रेडियम रोड से गुजरता हुआ अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचकर संपन्न हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मार्च में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, पार्टी के विधायक एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।

image