Friday, Apr 26 2024 | Time 15:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जोशी ने दीं गुरू नानकदेवजी के प्रकाश पर्व पर शुभकामनायें

जोशी ने दीं गुरू नानकदेवजी के प्रकाश पर्व पर शुभकामनायें

जयपुर, 11 नवम्‍बर (वार्ता) राजस्थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने श्रीगुरूनानकदेवजी के 550वें प्रकाश उत्‍सव पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं ।

अपने शुभकामना संदेश में डॉ.जोशी ने कहा कि सिख धर्म के प्रथम गुरू श्री गुरूनानकदेवजी रूढ़ियों और कुसंस्‍कारों के विरोध में रहे। ईश्‍वर का साक्षात्‍कार गुरूनानकजी की दृष्टि में बाह्य साधनों से नहीं वरन् आंतरिक साधना से सम्‍भव है। वह हिन्‍दू और मुसलमान समुदाय के आधार पर किये जाने वाले भेद के हमेशा विरुद्ध रहे। उनके व्‍यक्तित्‍व में दार्शनिक, योगी, गृहस्‍थ, धर्म एवं समाज सुधारक, कवि, देशभक्‍त और विश्‍व बंधु जैसे सभी गुण समाहित थे।

विधानसभा के सरकारी मुख्‍य सचेतक डॉ.महेश जोशी एवं सरकारी उप मुख्‍य सचेतक महेन्‍द्र चौधरी ने भी श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाशोत्‍सव पर अपनी शुभकामनायें दी हैं।

सुनील

वार्ता

image