Friday, Apr 26 2024 | Time 20:11 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


धर्मांतरण के खिलाफ अध्यादेश लाएगी कर्नाटक सरकार: बोम्मई

धर्मांतरण के खिलाफ अध्यादेश लाएगी कर्नाटक सरकार:  बोम्मई

बेंगलुरु 12 मई (वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार धर्मांतरण के खिलाफ अध्यादेश लाएगी।

श्री बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, “विधानसभा का सत्रावसान हो चुका है। हम अध्यादेश के जरिए धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाने जा रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि बेलगावी सत्र के दौरान विधानसभा में पारित हुए विधेयक में जबरन धर्मांतरण के लिए सजा और जुर्माना का प्रावधान है। इस विधेयक में धर्मांतरण करवाने वाले और इसकी चाहत रखे वाले को दो माह पहले उपायुक्त के समक्ष आवेदन दाखिल करने प्रावधान है। इसमें यह भी कहा गया है कि जो लोग धर्मांतरण कर रहे हैं उन्हें अपने मूल धर्म और इससे जुड़ी सुविधाओं या लाभों से हाथ धोना होगा।

इस विधेयक में शादी और प्रलोभन के जरिए धर्मांतरण पर रोक लगाने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि जो लोग जबरन धर्मांतरण करवाने में लिप्त पाए जाएंगे, उनके लिए विधेयक में तीन साल से लेकर पांच कैद की सजा तथा 25,000 रुपये जुर्माना का प्रस्ताव किया गया है।

संतोष,आशा

जारी वार्ता

image