Friday, Apr 26 2024 | Time 16:16 Hrs(IST)
image
खेल


अपने घर में दिल्ली से भिड़ेगी केरल ब्लास्टर्स

अपने घर में दिल्ली से भिड़ेगी केरल ब्लास्टर्स

कोच्चि, 19 अक्टूबर (वार्ता) केरल ब्लास्टर्स ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन की शानदार शुरुआत की है और अब वह अपने घर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को दिल्ली डायनामोज का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ब्लास्टर्स ने दो मैचों से चार अंक अपने खाते में डाल लिए हैं और अंकतालिका में वह अच्छी स्थिति पर है। दो बार की उप-विजेता ने पहले मैच में एटीके को मात दी थी और उसके खिलाफ कोलकाता की जमीन पर पहली जीत हासिल की थी। मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ वह अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के करीब थी, लेकिन प्रांजल भूमजी ने आखिरी पलों में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया था।

मैच से पहले ब्लास्टर्स के मैनेजर डेविड जेम्स ने कहा, “दिल्ली एक अच्छी टीम है। मुझे उस टीम में जो सबसे अच्छी बात लगती है वह ये है कि वह भी हमारी तरह है क्योंकि उनकी टीम युवा है। जब आप उसमें प्रतिभा और जोड़ देते हो तो वह काफी खतरनाक टीम बन जाती है। दिल्ली के अंदर काबिलियत है लेकिन हमें इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि हम सही मानसिक स्थिति के साथ मैदान पर उतरें।”

फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारतीय टीम के गोलकीपर रहे धीरज सिंह इस लीग में ब्लास्टर्स से खेल रहे हैं और उनका बचाने का प्रतिशत 85.71 फीसदी है, जो लीग में सर्वश्रेष्ठ है। वह एक बार फिर दिल्ली के खिलाफ अपने इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। डिफेंस में संदेश झिंगन और नेमांजा लाकिस-पेसिक की जोड़ी को छका पाना आसान नहीं है। इसमें उन्हें मोहम्मद रकिप और लालरुथारा का भी साथ मिलता है। झिंगन की टीम ने अभी तक सिर्फ एक गोल खाया है और वह दिल्ली की फॉरवर्ड लाइन को अच्छी चुनौती दे सकते हैं।

डायनामोज के सहायक कोच मृदुल बनर्जी भी ब्लास्टर्स की डिफेंसिव रणनीति से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा, “ब्लास्टर्स की टीम काफी अच्छी है। मैंने उनकी टीम में मौजूद कुछ खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने अपने बीते दो मैचों में शानदार खेल दिखाया है। ब्लास्टर्स का डिफेंस काफी अच्छा है। हमारे लिए मुश्किल होगा, लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।” नए कोच जोसेफ गोमबाउ के मार्गदर्शन वाली डायनामोज को पांचवें सीजन की शुरुआत के लिए दो घरेलू मैच सौंपे गए। दोनों मैचों में उसने एक अंक हासिल किया लेकिन उसे लगता है कि वह दोनों मैचों जीत सकती थी।

अपने पहले मैच में पुणे सिटी के खिलाफ वह जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन डिएगो कार्लोस ने अंतिम पलों में बराबरी का गोल कर उसे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया। वहीं दूसरे मैच में उसे एटीके ने 2-1 से मात दी। इस मैच में टीम अच्छी फीनिशिंग नहीं कर पाई और अंत में एक बार फिर गोल खा गई। बनर्जी ने कहा,“हमारी कोशिश अंतिम पलों में गोल खाने की समस्या को खत्म करने की है। हम इस पर काम कर रहे हैं और कोश्शि करेंगे कि कम से कम गोल खाएं।”

लालइनजुआला चांग्ते और नंदकुमार सेकर फ्लैंक्स पर शानदार खेल खेल रहे हैं, लेकिन गोमबाउ को उम्मीद होगी कि आंद्रिजा कालूडेरोविक गोल करने में सफल रहें। दिल्ली की फॉरवर्ड लाइन की शॉट सटीकता अभी तक सिर्फ 25 फीसदी है।

ब्लास्टर्स इस सीजन में घर में अपनी पहली जीत की तलाश में है जबकि डायनामोज सीजन में अपनी पहली जीत खोज रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

More News
जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

26 Apr 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद 26 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि मैच जीतकर कर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास ला सकते है।

see more..
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

26 Apr 2024 | 3:32 PM

लाहौर 26 अप्रैल (वार्ता) टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ'रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

see more..
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

26 Apr 2024 | 3:30 PM

लाहौर 26 अप्रैल (वार्ता) न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श की जगह गुलबदीन नईब को किया अनुबंधित

दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श की जगह गुलबदीन नईब को किया अनुबंधित

25 Apr 2024 | 11:40 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल मिचेल मार्श की जगह अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब को शेष बचे हुए आईपीएल 2024 के लिए अनुबंधित किया है।

see more..
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
image