Friday, Apr 26 2024 | Time 17:31 Hrs(IST)
image
भारत


कोविंद , मोदी ने जन्माष्टमी पर की देशवासियों की बेहतरी की कामना

कोविंद , मोदी ने जन्माष्टमी पर की देशवासियों की बेहतरी की कामना

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (वार्ता) राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जन्माष्टमी के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ और खुशहाल जीवन की कामना की है।

श्री कोविंद ने ट्वीट किया , “भगवान श्रीकृष्ण ने ‘निष्‍काम कर्म’ अर्थात् फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है।” उन्होंने लिखा है,“ मेरी कामना है कि यह त्योहार सबके जीवन में हर्ष-उल्लास और उमंग लाए।”

श्री मोदी ने देशवासियों के बेहतर स्वास्थ और खुशहाल जीवन की कामना करते हुए कहा,“भगवान श्रीकृष्ण की अनुकम्पा से सभी देशवासियों का बेहतर स्वास्थ और जीवन खुशहाल रहे। जय श्रीकृष्णा।”

श्री मोदी अभी तीन देशों के विदेश दौरे पर हैं। फ्रांस का दौरा खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री अभी अबू धाबी में हैं , जहां उन्हें शनिवार को उस देश के सर्वोच्च सम्मान ‘आर्डर आफ जायद’ से सम्मानित किया जाएगा।

संजय टंडन

वार्ता

image