Friday, Apr 26 2024 | Time 18:09 Hrs(IST)
image
खेल


ग्लोबल चेस लीग में दिखेंगे लिरेन, कार्लसन, आनंद

ग्लोबल चेस लीग में दिखेंगे लिरेन, कार्लसन, आनंद

नयी दिल्ली, 23 मई (वार्ता) टेक महिंद्रा और फिडे के तत्वावधान में आयोजित ग्लोबल चेस लीग (जीसीएल) के उद्घाटन संस्करण में विश्व चैंपियन डिंग लिरेन, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन, पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और चार बार की महिला विश्व चैंपियन हू यिफान नज़र आयेंगी।

आयोजकों ने मंगलवार को जीसीएल में हिस्सा ले रहे 37 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करते हुए बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत 21 जून को दुबई चेस एंड कल्चर क्लब में होगी, जबकि इसका समापन दो जुलाई को होगा।

पिछले माह यान निपोमनिशी को हराकर विश्व चैंपियन बनने वाले ग्रैंडमास्टर लिरेन ने कहा, "जिस क्षण से मैंने जीसीएल के बारे में सुना, यह एक शानदार अवसर मालूम हुआ। मैं इसमें हिस्सा लेने के लिये उत्सुक था। न केवल यह एक दिलचस्प प्रारूप है, बल्कि एक आइकन खिलाड़ी के रूप में मुझे खेल के विकास में योगदान करने का मौका मिल रहा है। यह एक रोमांचक अवधारणा है, जो आने वाले वर्षों में शतरंज की दुनिया का चेहरा बदल देगी।”

पांच बार के विश्व चैंपियन कार्लसन ने कहा, "ग्लोबल चेस लीग शतरंज का एक शानदार नया आयोजन है। इस तरह का आयोजन पहले कभी नहीं हुआ है। मैं इस अद्वितीय मिश्रित टीम फॉर्मेट इवेंट का हिस्सा बनकर खुश हूं। शतरंज दुनिया भर में खेला जाता है, लेकिन इसे दर्शकों के लिये लोकप्रिय खेल के रूप में अन्य प्रमुख खेलों की बराबरी करने की जरूरत है। मुझे आशा है कि जीसीएल इसमें महत्वपूर्ण योगदान देगा।"

जीसीएल का आयोजन मिश्रित टीम प्रारूप में होगा। प्रत्येक टीम में कम से कम दो महिला खिलाड़ियों सहित छह खिलाड़ी होंगे। प्रतियोगिता में रोमांच लाने के लिये 2021 विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव, 2008 ब्लिट्ज शतरंज विश्व चैंपियन लीनियर डोमिंग्वेज़, तीन बार ब्लिट्ज शतरंज विश्व चैंपियन अलेक्जेंडर ग्रिश्चुक और 2018 विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन डेनियल दुबोव भी जीसीएल में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा यह प्रतियोगिता आर प्रागनानंदा और निहाल सरीन जैसे अंडर-21 सितारों को भी अपनी चमक बिखेरने का मौका देगी।

जीसीएल में भाग लेने वाले पुरुष खिलाड़ी : डिंग लिरेन, विश्वनाथन आनंद, नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव, लीनियर डोमिंग्वेज़, अलेक्जेंडर ग्रिश्चुक, डेनियल दुबोव, विदित गुजराती, गुकेश डी, अर्जुन एरिगैसी, शाहरियार मामेदयारोव, तैमूर रज्जाबोव, यी वेई, यू यांग्यी, मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव, रिचर्ड रैपर्ट, किरिल शेवचेंको, जन-क्रिज़्स्तोफ़ डूडा, सलेम सालेह।

महिला खिलाड़ी : होउ यिफान, कोनेरू हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली, कतेरीना लैग्नो, एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक, टैन झोंग्यी, नाना डजग्निडेज़, बेला खोतेनाश्विली, नीनो बत्सियाश्विली, इरीना क्रश, पोलीना शुवालोवा, एलिज़ाबेथ पैहत्ज़।

अंडर-21 खिलाड़ी : आर प्रागनानंदा, रौनक साधवानी, निहाल सरीन, जोनास बुहल बजेरे, जावोखिर सिंदरोव, एंड्री एसिपेंको।

शादाब

वार्ता

More News
जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

26 Apr 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद 26 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि मैच जीतकर कर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास ला सकते है।

see more..
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

26 Apr 2024 | 3:32 PM

लाहौर 26 अप्रैल (वार्ता) टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ'रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

see more..
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

26 Apr 2024 | 3:30 PM

लाहौर 26 अप्रैल (वार्ता) न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श की जगह गुलबदीन नईब को किया अनुबंधित

दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श की जगह गुलबदीन नईब को किया अनुबंधित

25 Apr 2024 | 11:40 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल मिचेल मार्श की जगह अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब को शेष बचे हुए आईपीएल 2024 के लिए अनुबंधित किया है।

see more..
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
image