Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:36 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


श्रोताओं को खूब भाते है होली गीत

श्रोताओं को खूब भाते है होली गीत

मुम्बई 01 मार्च (वार्ता) रंग और उमंग के त्योहार होली पर आधारित गीत श्रोताओं के बीच काफी पसंद किये जाते रहें हैं लेकिन आज के दौर में न इस तरह की फिल्में बन रही हैं और न ही होली पर आधारित गीत लिखे जा रहे हैं ।

हिन्दी फिल्मों में होली पर आधारित गीतों की शुरआत 1950 के दशक से मानी जाती है। उस दौर में होली पर आधारित कई फिल्में बनी जिनमें होली के गीत रखे गये थे। ये गीत आज भी उतने ही मकबूल

हैं जितने उस जमाने में थे। हालांकि तीन-चार साल पहले तक भी होली के गीत फिल्मों में होते थे लेकिन अब तो यह सिलसिला लगभग टूट ही गया है।

निर्माता निर्देशक महबूब खान की 1957 में प्रदर्शित फिल्म ‘मदर इंडिया ’संभवतः पहली फिल्म थी जिसमें होली का गीत ‘होली आई रे कन्हाई’फिल्माया गया था। नरगिस,राजेन्द्र कुमार और सुनील दत्त अभिनीत इस फिल्म का यह गीत का आज भी लोगों के दिलो-दिमाग में ताजा है।

इसके बाद वर्ष 1959 में प्रदर्शित फिल्म ‘नवरंग ’में भी होली का गीत ‘अरे जा रे हट नटखट’ फिल्माया गया ।इस गीत से जुड़ा रोचक तथ्य है कि इसमें अभिनेत्री संध्या को गाने के दौरान लड़के और लड़की के भेष

में एक साथ दिखाया गया था। सी रामचंद्र के संगीत निर्देशन आशा भोंसले द्वारा गाए गये और भरत व्यास रचित इस सुंदर गीत को सिने प्रेमी आज भी नहीं भूल पाये हैं।

          सत्तर के दशक में कई फिल्मों में होली पर आधारित गीत लिखे गये। इनमें राजेश खन्ना -आशा पारेख अभिनीत फिल्म ‘कटी पतंग’ प्रमुख है।आर.डी.बर्मन के संगीत निर्देशन में किशोर कुमार और लता मंगेशकर की आवाज में रचा बसा गीत ‘आज ना छोड़ेगे बस हमजोली खेलेंगे हम होली’में होली की मस्ती को दिखाया गया है ।

रमेश सिप्पी की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’में भी होली से जुड़ा गीत फिल्माया गया था। आर.डी.बर्मन के संगीत निर्देशन में अभिनेत्री हेमा मालिनी पर फिल्माया यह गीत ‘होली के दिन दिल खिल जाते हैं ’सिने दर्शक आज भी नहीं भूल पाये हैं। निर्माता -निर्देशक यश चोपड़ा अपनी फिल्मों में होली से जुड़े गीत अक्सर रखते आये हैं। इनमें अस्सी के दशक में अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘सिलसिला’ खास तौर पर उल्लेखनीय है।

शिव-हरि के संगीत निर्देशन में सुप्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन रचित गीत ‘रंग बरसे भींगे चुनर वाली’ गीत का होली गीतों में विशेष स्थान है।

          इसके बाद यश चोपड़ा समय -समय पर अपनी फिल्मों में होली से जुड़े गीत रखते रहे।इनमें हृदयनाथ मंगेशकर के संगीत निर्देशन में 1984 में प्रदर्शित फिल्म‘मशाल’ में अनिल कपूर पर फिल्माया गीत ‘ओ देखो होली आई’ और 1993 में ‘अंग से अंग लगाना सजन हमे ऐसे रंग लगाना’ काफी लोकप्रिय हुआ था ।

नब्बे के दशक के बाद हिंदी फिल्मों में होली गीत रखने की परंपरा काफी हद तक कम हो गयी । वर्ष 2000 में यश चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म ‘मोहब्बते’में शाहरूख खान पर ‘सोनी सोनी अंखियों वाली’होली गीत फिल्माया गया । इसके बाद अमिताभ बच्चन की 2003 में रवि चोपड़ा के निर्देशन में प्रदर्शित फिल्म ‘बागबान’ में भी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन पर ‘होली खेले रघुवीरा अवध में ’फिल्माया गया ।

इसी तरह हिंदी फिल्मों में समय-समय पर होली पर आधारित कई गीत फिल्माये गये ।इन गीतों में ‘तन रंग लो जी आज मन रंग लो’,‘होली आई रे’,‘दिल में होली जल रही है’,‘आओ रे आओ खेलो होली बिरज में’,‘जोगी जी धीरे धीरे,‘मल के गुलाल मोहे आई होली आई रे’,‘अपने रंग में रंग दे मुझको हर रंग सच्चा रे सच्चा’,‘लेट्स प्ले होली’,‘बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी’ जैसे कई गीत शामिल हैं।

More News
शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

26 Apr 2024 | 11:18 AM

संगीतकार शंकर की पुण्यतिथि 26 अप्रैल के अवसर पर मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय सिनेमा जगत में सर्वाधिक कामयाब संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन ने अपने सुरों के जादू से श्रोताओं को कई दशकों तक मंत्रमुग्ध किया और उनकी जोड़ी एक मिसाल के रूप में ली जाती थी, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब दोनों के बीच अनबन हो गई थी।

see more..
दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

26 Apr 2024 | 11:14 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार दीपक तिजोरी की आने वाली फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म टिप्सी का निर्माण निर्माण राजू चड्ढा और दीपक तिजोरी ने किया है। 'टिप्सी' का निर्देशन दीपक तिजोरी ने किया है।

see more..
करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

26 Apr 2024 | 11:11 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ,निर्माता करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्मकार करण जौहर से हाथ मिलाया है। यह एक जासूसी कॉमेडी होगी, जिसका निर्देशन आकाश कौशिक करेंगे।

see more..
अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

25 Apr 2024 | 3:12 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) मॉडल-अभिनेत्री अपूर्वा बिट और गायक यश वडाली का ऑडियो मैनू छड़के रिलीज हो गया है। गाना मैनू छड़के स्पूटीफाय सहित तमाम ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म पर आज रिलीज कर दिया गया है ,गाने का वीडियो भी जल्द ही रिलीज करने की योजना है।

see more..
image