Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:11 Hrs(IST)
image
खेल


लिन के तूफानी 82, कोलकाता के 161

लिन के तूफानी 82, कोलकाता के 161

कोलकाता, 14 अप्रैल (वार्ता) ओपनर क्रिस लिन के तूफानी 82 रन की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल-12 मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में आठ विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

कोलकाता की टीम इस स्कोर से आगे जा सकती थी लेकिन चेन्नई टीम के दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 27 रन पर चार विकेट लेकर कोलकाता पर अंकुश लगा दिया। लिन ने 51 गेंदों पर 82 रन में सात चौके और छह छक्के लगाये। वह चौथे बल्लेबाज़ के रूप में 15वें ओवर की पहली गेंद पर ताहिर का शिकार बने। उस समय कोलकाता का स्कोर 122 रन था।

कोलकाता की टीम लिन के आउट होने के बाद रन गति को तेजी नहीं दे पायी। लिन ने सुनील नारायण के साथ पहले विकेट के लिये 4.5 ओवर में 38 रन जोड़े जिसमें नारायण का योगदान मात्र दो रन था। नारायण को मिशेल सेंटनर ने आउट किया। लिन ने फिर नीतीश राणा(21) के साथ दूसरे विकेट के लिये 41 रन की साझेदारी की। ताहिर ने 11वें ओवर में राणा और रॉबिन उथप्पा के विकेट झटक लिये।

राणा ने 18 गेंदों पर 21 रन में तीन चौके लगाये। उथप्पा का खाता नहीं खुला। ताहिर ने फिर लिन का विकेट भी लिया। खतरनाक बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल को भी ताहिर ने ही निपटाया। रसेल ने चार गेंदों में 10 रन बनाये। कप्तान दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। ठाकुर ने शुभमन गिल(15) को भी आउट किया। कुलदीप यादव आखिरी गेंद पर रनआउट हुये।

ताहिर ने 27 रन पर चार विकेट लिये जबकि उनके देश के ही फाफ डू प्लेसिस ने इस मैच में चार कैच लपके। शार्दुल को 18 रन पर दो विकेट और सेंटनर को 30 रन पर एक विकेट मिला।

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image