Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:37 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


दिल्ली के मैडम तुसाद्स संग्रहालय में दिखेगा विदेशी और भारतीय संस्कृति का अनूठा संयोजन

दिल्ली के मैडम तुसाद्स संग्रहालय में दिखेगा विदेशी और भारतीय संस्कृति का अनूठा संयोजन

नयी दिल्ली,12 जनवरी (वार्ता) दुनिया के 22 देशों में लोकप्रियता की बुलंदिया छूने के बाद भारत में दर्शकों को अपनी जादुई दुनिया से रुबरू कराने के लिए यहां आज खुलने जा रहा विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद्स संग्रहालय में विदेशी और भारतीय संस्कृति का अनूठा संयोजन देखने को मिलेगा । समाज के हर क्षेत्र से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों की जीवंत सी मोम प्रतिकृतियां बनाने के लिए दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाला मैडम तुसाद्स संग्रहालय ब्रिटेन की इंटरनेमेंट कंपनी मर्लिन एंटरटेनमेंट का सबसे मशहूर ब्रांड है। भारत में कंपनी का यह 23 वां संग्रहालय होगा । कंपनी की भारतीय इकाई के महाप्रबंधक और निदेशक अंशलु जैन ने आज यहां बताया कि भारत मनोरंजन उद्याेग का एब बड़ा बाजार है। इसे ध्यान में रखते हुए ही कंपनी ने इसे संग्रहालय बनाने के गंतव्य के रूप में चुना। उन्हाेंने कहा कि दिल्ली के संग्रहालय में शुरुआती तौर पर इतिहास,खेलकूद,संगीत,फिल्म और टेलीविजन के क्षेत्र की 50 से अधिक प्रभावशाली शख्सियतों की मोम प्रतिकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें 60 प्रतिशत भारतीय शख्सियतें हाेंगी जबकि 40 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय हस्तियाें की प्रतिकृतियां हाेंगी। उन्होंने कहा कि मोम की प्रत्येक प्रतिकृति डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की लागत से लंदन में बनाई जा रही हैं। कुछ बनकर तैयार हैं और कुछ अंतिम चरण में है। श्री जैन ने बताया कि इन मोम प्रतिकृतियों को जीवंत दिखाने के लिए कड़ी मेहनत और कलाकारी की आवश्यकता पड़ती है। जिस जीवित शख्सियत की मोम प्रतिकृति तैयार की जाती है उसके शरीर का विभिन्न कोणों से करीब डेढ़ सौ से ज्यादा माप ली जाती हैं। और सिर पर असली बाल एक-एक कर लगाए जाते हैं। इसके साथ ही शरीर के स्किन का सही रंग लाने के लिए इन पर रंगों की अनगिनत परतें और शेड्स लगाए जाते हैं । उन्होंने कहा कि संग्रहालय में लगायी जाने वाली मोम की प्रतिकृतियों में से आज यहां फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, लेडी गागा और मैडम तुसाद्स की प्रतिकृतियां संवाददाताओं के लिए प्रदर्शित की गयीं। संग्रहालय में एक समय में करीब 500 दर्शक प्रवेश ले सकेंगे। टिकट की विभिन्न दरें होंगी लेकिन वे किफायती होंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें । कंपनी के विपणन निदेशक मार्सेल क्लूस ने कहा,‘‘मैडम तुसाद्स संग्रहालय का भारत जैसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध देश में लाना वाकई दिलचस्प अनुभव होगा । यह भारत की जनता के लिए मनोरंजन के नए विकल्प लेकर आ रहा है जो उन्हें अपने सितारों की दुनिया से मिलने का अनुभव कराएगा।’’ 

More News
शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

26 Apr 2024 | 11:18 AM

संगीतकार शंकर की पुण्यतिथि 26 अप्रैल के अवसर पर मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय सिनेमा जगत में सर्वाधिक कामयाब संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन ने अपने सुरों के जादू से श्रोताओं को कई दशकों तक मंत्रमुग्ध किया और उनकी जोड़ी एक मिसाल के रूप में ली जाती थी, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब दोनों के बीच अनबन हो गई थी।

see more..
दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

26 Apr 2024 | 11:14 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार दीपक तिजोरी की आने वाली फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म टिप्सी का निर्माण निर्माण राजू चड्ढा और दीपक तिजोरी ने किया है। 'टिप्सी' का निर्देशन दीपक तिजोरी ने किया है।

see more..
करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

26 Apr 2024 | 11:11 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ,निर्माता करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्मकार करण जौहर से हाथ मिलाया है। यह एक जासूसी कॉमेडी होगी, जिसका निर्देशन आकाश कौशिक करेंगे।

see more..
अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

25 Apr 2024 | 3:12 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) मॉडल-अभिनेत्री अपूर्वा बिट और गायक यश वडाली का ऑडियो मैनू छड़के रिलीज हो गया है। गाना मैनू छड़के स्पूटीफाय सहित तमाम ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म पर आज रिलीज कर दिया गया है ,गाने का वीडियो भी जल्द ही रिलीज करने की योजना है।

see more..
image