Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नंदीग्राम घटना को लेकर चुनाव आयोग ने ममता के सुरक्षा अधिकारी को हटाया

नंदीग्राम घटना को लेकर चुनाव आयोग ने ममता के सुरक्षा अधिकारी को हटाया

कोलकाता, 10 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में उनके विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) अशोक चक्रवर्ती को हटा दिया है।

जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त सुश्री बनर्जी की सुरक्षा में गत 10 मार्च को नंदीग्राम में सुरक्षा में कोताही बरतने पर जांच के बाद श्री चक्रवर्ती को हटा दिया गया था।

श्री चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी(पीएसओ) के तौर पर 10 साल और 11 महीने तक अपनी सेवायें दीं। उन्हें पुलिस अधीक्षक का दर्जा प्राप्त था। सुश्री बनर्जी जब भी कोलकाता से बाहर कहीं भी जातीं तो श्री चक्रवर्ती हमेशा उनके साथ सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहते थे।

सुश्री बनर्जी जब रेल मंत्री थीं तब भी वह उनके पीएसओ हुआ करते थे।

उप्रेती.श्रवण

वार्ता

image