Friday, Apr 26 2024 | Time 17:48 Hrs(IST)
image
भारत


वाराणसी के गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे मोदी

वाराणसी के गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे मोदी

नयी दिल्ली 08 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना महामारी के कारण देश भर में लागू की गयी पूर्णबंदी के दौरान वाराणसी में खाद्य वितरण और अन्य सहायता कार्य चलाने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ गुरूवार को चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री इस दौरान वाराणसी की सामाजिक संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों के लिए किये गये कार्यों को देशभर के लोगों के समक्ष रखेंगे।

पूर्णबंदी के विकट समय में वाराणसी के निवासियों तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा कठिन परिस्थितियों में जिला प्रशासन के माध्यम से तथा स्वयं के प्रयासों से ये सुनिश्चित किया गया कि सभी जरूरतमंदों को समय पर भोजन उपलब्ध हो। प्रधानमंत्री इन संस्थाओं एवं उनके प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा वार्ता कर उनके अनुभव तथा उनके द्वारा पूर्णबंदी के समय किये गये विभिन्न सामाजिक कार्यों पर चर्चा करेंगे।

पूर्णबंदी की सम्पूर्ण अवधि के दौरान वाराणसी में अलग अलग क्षेत्र से संबंधित सौ से अधिक संस्थाओं द्वारा जिला प्रशासन की फ़ूड सेल के माध्यम से तथा व्यक्तिगत रूप से करीब 20 लाख खाद्य पैकेट तथा 2 लाख सूखे राशन किट का वितरण किया गया।

इन संस्थाओं ने भोजन वितरण के अलावा महामारी की रोकथाम के लिए सैनिटाइजर और मास्क भी बांटे। ज़िला प्रशासन द्वारा इन सभी को 'कोरोना यौद्धाओं ' के रूप में सम्मानित भी किया गया है। इनमें चिकित्सा, धार्मिक, शिक्षा, सामाजिक, होटल/सामाजिक क्लब तथा व्यावसायिक क्षेत्र से संबंधित संस्थाएं शामिल हैं।

संजीव

वार्ता

More News
त्रिपुरा में तीन बजे तक करीब 69 प्रतिशत मतदान, महाराष्ट्र में मतदान सबसे कम

त्रिपुरा में तीन बजे तक करीब 69 प्रतिशत मतदान, महाराष्ट्र में मतदान सबसे कम

26 Apr 2024 | 5:22 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को त्रिपुरा में मतदान की गति सबसे तेज थी और अपराह्न तीन बजे तक वहां 68.92 प्रतिशत मतदाता वहां वोट डाल चुके थे।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत

26 Apr 2024 | 4:25 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर हो रहे चुनावों का तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा......

see more..
image