Friday, Apr 26 2024 | Time 17:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जून में 60 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाई जाएंगी: येदियुरप्पा

जून में 60 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाई जाएंगी: येदियुरप्पा

बेंगलुरू,03 जून(वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने गुरूवार को कहा कि राज्य में इस माह कोरोना की 60 लाख से अधिक वैक्सीन लगाई जाएंगी।

श्री येदियुरप्पा ने एक टवीट में कहा“ अब तक राज्य में लोगों को 1.41 कोराना डोज दिए जा चुके हैं और इस माह के अंत तक दो करोड़ डोज के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा।कर्नाटक में कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद।”

सरकार की तरफ से सार्वजनिक किए गए आंकडों के अनुसार कर्नाटक को जून में केन्द्र सरकार से 45 लाख डोज मिलेंगे और राज्य सरकार 13.7 लाख डोज सीधे ही खरीदेगी।

राज्य को जो डोज केन्द्र से मिलेंगे उनमें कोविशील्ड के 37,60,610 और कोवैक्सीन के 7,40,190 डोज शामिल हैं तथा राज्य सरकार कोविशील्ड के 10,86,080 और कोवैक्सीन के 2,84,760 टीके खरीदेगी।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने इन आंकडों को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य में सभी जिलों में सभी समूहों को टीके लगाना राज्य सरकार की ड्यूटी है। जितेन्द्र वार्ता

image