Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:46 Hrs(IST)
image
खेल


सीजन की दूसरी जीत दर्ज करने उतरेंगे मुंबई, केरला

सीजन की दूसरी जीत दर्ज करने उतरेंगे मुंबई, केरला

मुंबई, 04 दिसम्बर (वार्ता) मुंबई सिटी एफसी और केरला ब्लास्टर्स की टीमें गुरुवार को जब यहां मुंबई फुटबाल एरेना में होने वाले मुकाबले के लिए एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी तो उनकी कोशिश हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने की होगी।

जॉर्ज कोस्टा के मार्गदर्शन वाली मुंबई सिटी सीजन के अपने पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ ही जीत दर्ज करने के बाद से पिछले पांच मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। मुंबई की टीम छह मैचों में इतने ही अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर है जबकि केरला के मुंबई से एक अंक कम है और वह अपने प्रतिद्वंद्वी से एक स्थान नीचे भी है।

मुंबई को अपने डिफेंस में सुधार करने की जरूरत है क्योंकि हाल के समय में टीम इससे काफी जूझती रही है। टीम को अपने पिछले मैच में भी एटीके के खिलाफ इंजरी टाइम में गोल खाकर ड्रॉ पर मजबूर होना पड़ा था। कोस्टा ने इस बात को माना है कि जीत हासिल करने के लिए मुंबई दबाव में है। उन्होंने हालांकि साथ ही यह भी कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी का भी यही हाल है। कोस्टा ने कहा, “दबाव दोनों टीमों पर होगा। हम दबाव में खेल रहे हैं क्योंकि हमें प्वाइंटस की जरूरत है। हम अंकतालिका में नजदीक पहुंचना चाहते हैं और मेरा मानना है कि हम इसके हकदार हैं। हां, हम दबाव में खेल रहे हैं और यह ठीक है। यह फुटबाल का एक हिस्सा है।”

दूसरी तरफ, सीजन का उद्घाटन मैच जीतने के बाद केरला ब्लास्टर्स भी जीत को तरस रही है। टीम को अपने पिछले मैच में एफसी गोवा के खिलाफ ड्रॉ खेलना पड़ा था। उस मैच में राफेल मेसी बौली और बार्थाेलोमेव ओग्बेचे ने एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन किया था। कोच एल्को स्काटोरी को उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी मुंबई की डिफेंस को भेदने में सफल हो पाएंगे। उन्होंने कहा, “यह एक मामूली सच्चाई है और मैं स्कोर बोर्ड के आंकड़े से थोड़ा परेशान हूं। हमने अब तक छह मैच खेले हैं और हर बार मुझे एक कदम आगे बढ़ना था, लेकिन हमें दो कदम पीछे हटना पड़ा है।”

केरला को इस मैच में भी डिफेंस में गियानी जुइवेरलून और मिडफील्ड में मारियो आर्क्वेज और मुस्तफा गिनिंग की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। स्काटोरी ने कहा, “मैं अब भी सोचता हूं कि व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों में काफी सुधार हुआ है। हमने अब भी बेंगलुरू और पिछले सप्ताह गोवा के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। उस मैच को नहीं जीतने के लिए हम केवल खुद को ही जिम्मेदार मान सकते हैं, जहां कि मैच के अंतिम समय में गोल हुआ था।”

राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image