Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:37 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ का किया अनावरण

नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ का किया अनावरण

पटना 12 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार विधानसभा परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण और बिहार विधानसभा के नए संग्रहालय का शिलान्यास किया ।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह की मौजूदगी में बिहार विधानसभा के मुख्य गेट के सामने शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण किया । इस स्मृति स्तंभ का शिलान्यास राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 21 अक्टूबर 2021 को किया था ।

बिहार के प्रतीक चिन्ह (लोगो) पर आधारित यह स्मृति स्तंभ 60 फुट ऊंचा है। इसमें पीपल का 15 फुट का पेड़ है, जिसकी चौड़ाई 25 फुट है। इसके लिए पैडस्टल यानी बेस 35 फुट का बनाया गया है। इस पीपल के पेड़ में 243 पत्ते हैं, जो बिहार विधानसभा के पक्ष-विपक्ष मिलाकर 243 सदस्यों का प्रतीक है। बिहार 'लोगो' का पेड़, महाबोधि वृक्ष है। पैडस्टल पिंक स्टोन का बना है। पूरा शताब्दी पेड़ ब्रॉन्ज का तैयार किया गया है। इसके चारों ओर ब्रॉन्ज के चार स्वास्तिक चिह्न हैं।

शिवा सूरज

वार्ता

image