Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:25 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति का भारत बंद को समर्थन

कोटा, 24 सितंबर (वार्ता) राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति ने संसद में पारित कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा शुक्रवार को प्रस्तावित भारत बंद का समर्थन किया है।

समिति के राष्ट्रीय संयोजक दशरथ कुमार ने आज कोटा में बताया कि समिति ने इन कानूनों का जोरदार विरोध करते हुए प्रस्तावित भारत बंद का समर्थन करते हुए इसे सफल बनाने में सक्रिय सहयोग देने का सभी सहयोगी संगठनों से आह्वान किया है।

श्री कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक सोची- समझी साजिश के तहत केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार किसानों को खेती से बाहर करने और कृषि जगत को कारपोरेट सेक्टर के हवाले करने के लिए नीति आयोग के कथित सुझाव पर नीतियों एवं कानूनों में लगातार बदलाव कर रही है।

उन्होंने कहा कि संसद में पारित यह तीनों कानून केंद्र सरकार की स्थिति का अहम हिस्सा है। विपक्ष का संसद के अंदर और किसानों का भारी विरोध के बावजूद इसे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पारित करके लागू करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका किसान जमकर विरोध करेंगे।

हाडा जोरा

वार्ता

image