Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में करीब 75 प्रतिशत मतदान

प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में करीब 75 प्रतिशत मतदान

जयपुर, 17 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में 31 जिलों के 2726 पंचायतों के चुनाव में मतदान आज करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ।

पूरे राज्य में चुनाव के प्रति मतदाताओं का जबर्दस्त उत्साह रहा। सुबह से ही लम्बी कतारें लगना शुरु हो गयी। मतदान का समय समाप्त होने के बावजूद कई केंद्रों में कतारें लगी रहीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर जिले की आमेर, जालसू एवं मौजमाबाद पंचायत समितियों की 79 ग्राम पंचायतों के मतदाताओं ने पंच एवं सरपंच पद के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आमेर पंचायत समिति के चिताणु कलां में पहले ही सरपंच एवं वार्ड पंचों का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है। आमेर पंचायत समिति में 76.22,जालसू पंचायत समिति में 79.09, और मौजमाबाद पंचायत समिति में शाम पांच बजे तक 76.73 प्रतिशत मत डाले गए।

इसी प्रकार अलवर में करीब 80 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि तिजारा पंचायत समिति में करीब 86 प्रतिशत, कठूमर पंचायत समिति में करीब 78 प्रतिशत और रैणी पंचायत समिति में करीब 73.50 प्रतिशत मतदान हुआ।

बीकानेर के डूंगरगढ़ में, 79़ 53, नोखा में 78़ 69 और पांचू में 78़ 27 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के अन्य जिलों में भी भारी मतदान हुआ। फिलहाल मतगणना जारी है। देर रात तक परिणाम आने की संभावना है।

सुनील

वार्ता

image