Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा के नए अस्पताल में लगाया नया ऑक्सीजन कंट्रोल पैनल

कोटा के नए अस्पताल में लगाया नया ऑक्सीजन कंट्रोल पैनल

कोटा, 18 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के कोटा में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज से संलग्न नए अस्पताल की सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में नया ऑक्सीजन कंट्रोल पैनल लगाया गया है।

चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि ऑक्सीजन गैस प्लांट में लगाए गए इस मेनिफोल्ड एवं कंट्रोल पैनल का उद्घाटन गुरुवार देर रात को नारियल फोड़कर किया गया। इस दौरान इंजीनियर्स एवं चिकित्सा अधिकारी सहित स्टॉफ एवं कार्मिक मौजूद थे।

इस मेनिफोल्ड एवं कंट्रोल पैनल के लगने से ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी और इससे कोरोना मरीजों को राहत मिलेगी और इसका ज्यादा से ज्यादा मरीजों को फायदा हो पाएगा। अब दो मैनीफोल्ड कंट्रोल पैनल हो जाने के बाद इमरजेंसी में होने वाली असुविधा से भी मुक्ति मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि कोटा जिले में अब तक आठ हजार 134 कोरोना के मामले सामने आ चुके है।

हाडा जोरा

वार्ता

image