Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:42 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


श्री मोदी ने कहा कि साबर अपराध एवं सोशल मीडिया यूनिट के लिए 740 पद स्वीकृत किए गए हैं। प्रत्येक यूनिट में 10-10 लोग तैनात किए जायेंगे, जिनमें छह पुलिसकर्मी एवं चार सूचना प्रौद्योगिकी के जानकार होंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में अभी दो-चार साइबर थाने ही हैं जबकि मुंबई के केवल शहरी इलाके में ही साइबर यूनिट कार्यरत है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक और ट्विटर का दुरुपयोग कर अफवाह और समाज में अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक थाने में 100-100 साइबर सेनानी तैनात करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 40 हजार से ज्यादा साइबर सेनानी का चयन किया जा चुका है।
श्री मोदी ने कहा कि कम्प्यूटर फोरेंसिक लैब की स्थापना के साथ ही महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले साइबर अपराध तथा सोशल साइटों पर अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड करने वालों के खिलाफ कोई भी व्यक्ति ‘साइबरपुलिसडॉटजीओवीडॉटइन’ पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
सूरज सतीश
वार्ता
image