Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:39 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


श्री दास ने कहा कि यदि पूर्व की सरकार द्वारा वैल्यू एडेड बिजली संयंत्र की स्थापना की गई होती तो आज झारखंड बिजली बेच रहा होता। राज्य का कोयला बेचकर हम पूरे देश को रोशन कर रहें हैं। केंद्र सरकार ने चार हजार मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाले संयंत्र के निर्माण कार्य का शुभारंभ पतरातू में किया है। इस तरह सरकार बिजली उत्पादन, संचरण, वितरण, गुणवत्ता और बिजली के सुदृढ़ीकरण की दिशा में कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जमीन या संपत्ति की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर मात्र एक रुपये में हो रही है। अबतक एक लाख 10 हजार महिलाओं ने इसका लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि जल्द स्कूलों में दी जाने वाली ड्रेस स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तैयार करेंगी। सरकार उन्हें सिलाई मशीन और और प्रशिक्षण देगी।
इस अवसर पर सांसद रामटहल चौधरी, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, विधायक जितुचरण राम, रामकुमार पाहन, गंगोत्री कुजूर एवं सीमा देवी, प्रबंध निदेशक, ऊर्जा राहुल पुरवार, रांची के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सूरज रमेश
वार्ता
image