Friday, Apr 26 2024 | Time 22:45 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में 430 कार्टन विदेशी शराब बरामद , एक गिरफ्तार

पटना 18 नवंबर (वार्ता) बिहार में वैशाली और लखीसराय जिले से पुलिस ने 430 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
हाजीपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के करियो गांव से पुलिस ने कल देर रात 400 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया।सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर करियो गांव आये हुये हैं। इसी आधार पर पुलिस ने करियो गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान ट्रक पर लदा 400 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद किया गया। मौके से एक पिकअप वैन और और एक कार भी बरामद किया गया है। बरामद शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपया है। इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नही किया जा सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लखीसराय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के नगर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड से पुलिस ने आज 30 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद अवर निरीक्षक स्मिता कुमारी ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने बाइपास रोड के निकट एक पिकअप वैन को रोककर छापेमारी की। इस दौरान आलू के बोरा के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा 30 कार्टन झारखंड निर्मित विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब बेगूसराय ले जाया जा रहा था। पिकअप वैन पर सवार मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया गया है हालांकि चालक मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार मुन्ना जिले के चानन थाना के बेलदरिया गांव का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
प्रेम
वार्ता
image