Friday, Apr 26 2024 | Time 11:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


वित्त मंत्री ने बताया कि बिहार में चावल उत्पादन में वित्त वर्ष 2005-06 की तुलना में 2017-18 में 135 प्रतिशत, गेहूं में 116 एवं मक्का के उत्पादन में 184 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि हवाई उड़ानों की संख्या 2004-05 में जहां 3844 थी, वहीं 2016-17 में बढ़कर 15508 पर पहुंच गई। साथ ही यात्रियों की संख्या 1.76 लाख से बढ़कर 35 लाख प्रतिवर्ष हो गई है।
श्री मोदी ने बताया कि राज्य में शिशु मृत्यु दर 2005 की 61 से घटकर 2016 में प्रति एक हजार पर 38, मातृ मृत्यु दर 2007-09 की 261 से कम होकर 2014-16 में 165 हो गई जबकि शिशु मृत्यु दर का राष्ट्रीय औसत 34 और मातृ मृत्यु दर 130 हैं। उन्होंने बताया कि 2005-06 में जहां बिहार की प्रजनन दर चार प्रतिशत थी वहीं 2015-16 में घटकर 3.4 प्रतिशत पर आ गई। संस्थागत प्रसव राष्ट्रीय औसत 75 की तुलना में बिहार में 76 प्रतिशत तथा प्रसव पूर्व जांच राष्ट्रीय औसत के समतुल्य है।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी गांवों और 106249 बस्तियों में बिजली पहुंचने के बाद 2005 की 24 लाख विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 2018 में बढ़कर एक करोड़ 27 लाख हो गई हैं। 2007-08 की 1.56 लाख की तुलना में 2017-18 में 4.5 गुना अधिक 7.13 लाख साइकिल छात्रों को वितरित की गई। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में इंजीनियरिंग, पाॅलिटेक्निक, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), जेएनएम, पारा मेडिकल संस्थान खोलने के साथ ही 13 नए मेडिकल काॅलेज और सभी मेडिकल काॅलेजों में नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है।
सूरज उपाध्याय
रमेश
वार्ता
image