Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


निलंबित विधायक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तकनीकी रूप से वह अभी पार्टी के सदस्य हैं और अभी तक किसी दूसरी पार्टी का दामन थामने के बारे में नहीं सोचा है। वहीं आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि विकास मुंडा ने पार्टी के नियमों का उल्लंघन करने के साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का अपमान किया है।
श्री भगत ने कहा कि उन्हें श्री मुंडा की इन हरकतों की पहले भी जानकारी मिलती रही लेकिन इसके बावजूद उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि विधायक श्री मुंडा मीडिया में पार्टी के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं जबकि आजसू हमेशा उनका सम्मान करती रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि श्री मुंडा पार्टी का नाम उछालने के लिए मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं न कि पारा शिक्षकों का मुद्दा उठाने के लिए। वहीं, पारा शिक्षकों के मुद्दे पर आजसू ने सरकार को चेतावनी देती रही है। साथ ही पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार से पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान करने की मांग कर चुकी है।
सूरज
वार्ता
image