Friday, Apr 26 2024 | Time 23:20 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में दूसरे चरण की 5 सीटों के लिए 64 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

पटना 26 मार्च (वार्ता) बिहार में 18 अप्रैल को लोकसभा की पांच सीटों के होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 64 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा भरा।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने यहां बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज अंतिम दिन 64 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रमुख लोगों में कांग्रेस के डॉ. मोहम्मद जावेद (किशनगंज) और मो. शकूर (कटिहार) तथा जनता दल यूनाईटेड के अजय कुमार मंडल भागलपुर शामिल हैं।
दूसरे चरण में 18 अप्रैल को बांका, पूर्णिया, भागलपुर, किशनगंज और कटिहार में मतदान होना है। चुनाव वाले इन क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को होगी। उम्मीदवार 29 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। गौरतलब है कि बिहार में इस बार 40 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान कराया जाना है और उसके बाद 23 मार्च को मतों की गिनती होगी।
शिवा सूरज
वार्ता
image