Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:47 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


शराब पीकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा उम्मीदवार गिरफ्तार

पूर्णिया 26 मार्च (वार्ता) पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार में द्वितीय चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शराब पीकर आज पूर्णिया सीट से नामांकन दाखिल करने पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश ने यहां बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह शराब के नशे में नामांकन दाखिल करने के लिए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान श्री झा को महसूस हुआ कि प्रत्याशी शराब के नशे में है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना उत्पाद विभाग को दी।
श्री ओमप्रकाश ने बताया कि सूचना मिलते ही जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने निर्दलीय प्रत्याशी का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर टीम विभाग के कार्यालय लेकर आई, जहां आवश्यक कार्यवाही के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
सं सूरज शिवा
वार्ता
image