Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:45 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पटना व्यवहार न्यायालय में 20 अप्रैल को शब-ए-बरात छुट्टी

पटना, 18 अप्रैल (वार्ता) पटना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अधिवक्ता संघ के अनुरोध पर शब-ए-बरात की छुट्टी 20 अप्रैल 2019 को घोषित की है।
जिला अधिवक्ता संघ, पटना के मुस्लिम सदस्यों द्वारा महासचिव के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायाधीश को एक अनुरोध पत्र भेज कर सूचित किया गया था कि चंद्रमा दृष्टिगोचर होने के कारण शब-ए-बरात 20 अप्रैल 2019 को मनाया जायेगा। इसके बाद न्यायाधीश ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए उक्त तिथि को अवकाश घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि पहले से शब-ए-बरात 21 अप्रैल 2019 (रविवार) को मनाये जाने की सूचना थी। शनिवार 20 अप्रैल को अदालतें खुली थी। अब 20 अप्रैल को अवकाश घोषित होने के बाद पटना व्यवहार न्यायालय की अदालतें 22 अप्रैल 2019 को सोमवार के दिन होगीं। 20 अप्रैल को निश्चित मुकदमों की सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।
सं.सतीश
वार्ता
image