Friday, Apr 26 2024 | Time 14:38 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


ए.के-47 राइफल चोरी मामले में तीन के खिलाफ आरोप पत्र

पटना, 14 मई (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सेना के जबलपुर स्थित आयुध भंडार से ए.के-47 राइफलों की चोरी के मामले में माँ-बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ पटना की विशेष अदालत में आज आरोप पत्र दायर किया।
एनआईए ने यह पूरक आरोप पत्र विशेष न्यायाधीश अजीत कुमार सिन्हा की अदालत में भारतीय दंड विधान, शस्त्र अधिनियम और विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में सुरेश ठाकुर, चंद्रावती देवी और शिलेन्द्र रजक के खिलाफ दाखिल किया है। इससे पूर्व एनआईए ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।
मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सेना के आयुध भंडार से 21 ए के-47 राइफल की चोरी का है। बाद में चोरी गई राइफलों में से तीन राइफल बिहार के मुंगेर जिले से बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिनसे पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
सं.सतीश
वार्ता
image