Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार: हिन्दू ने रोजा रखकर कौमी एकता की पेश की मिशाल

भागलपुर, 16 मई (वार्ता) समूची मानव जाति को प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देने वाले पाक-ए-रमजान माह पर एक हिन्दू ने रोजा रखकर कौमी एकता की मिशाल कायम की है।
बिहार में साल 1989 के साम्प्रदायिक दंगे का दंश झेल चुके भागलपुर जिले में हर समुदाय एवं हर तबके के लोगों की हितों की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहने वाले समाजसेवी एवं अंगोत्थान समिति के अध्यक्ष गौतम सुमन पिछले तेरह वर्षो से पूरे रमजान के तीसो रोजे रखते चले आ रहे हैं। सुमन रोजे के सारे अरकान (नियम) पूरे करते हैं और रोज एक गरीब को खाना भी खिलाते हैं। रमजान के इस मुबारक महिने के दौरान श्री सुमन कलाम पाक की तिलावत (पाठ) भी करते हैं।
श्री सुमन रोजे की अवधि में हिन्दी में लिखे कुरान को पढ़ते हैं और अल्लाह से देश, समाज में शांति, आपसी भाईचारे एवं सहिष्णुता बनाये रखने के लिए दुआ करते है। इस साल भी श्री सुमन के लिए यह सिलसिला रमजान माह के पहले दिन से चल रहा है। इस दौरान श्री सुमन के दैनिक कार्यो पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा बल्कि इस भीषण गर्मी के बावजूद पहले की तरह सभी कार्यो को निपटाने का पूरा प्रयास करते हैं।
सं.सतीश
जारी वार्ता
image