Friday, Apr 26 2024 | Time 21:21 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


ग्रीष्मकालीन छुट्टी के बाद भी प्रात:कालीन पाली में संचालित होंगे स्कूल

पटना 15 जून (वार्ता) बिहार सरकार ने प्रचंड गर्मी को देखते हुये राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद भी प्रात:कालीन पाली में कक्षा संचालित करने का आदेश दिया है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर. के. महाजन ने आज यहां इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को आदेश निर्गत किया है। आदेश में कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद भी 30 जून तक सभी विद्यालयों को प्रात:कालीन पाली में संचालित किया जाये।
श्री महाजन ने कहा कि इस अवधि में सभी प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय विद्यालयों में प्रात:कालीन पाली में कक्षा संचालित होगी। भीषण गर्मी को देखते हुये सरकार ने यह निर्णय लिया है।
वहीं, दूसरी ओर पटना जिला प्रशासन ने प्रचंड गर्मी को देखते हुये सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षण कार्य को 19 जून 2019 तक बंद रखने का आदेश दिया है। पटना के जिला अधिकारी कुमार रवि ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
उपाध्याय सूरज
वार्ता
image