Friday, Apr 26 2024 | Time 11:25 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार सभा सड़क तीन अंतिम पटना

मंत्री ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शासन के दौरान सड़क क्षेत्र में बजटीय आवंटन बहुत ही कम था । यह और भी दुखद था कि उनके शासनकाल में वित्तीय वर्ष 2002-03 में केवल 66.75 प्रतिशत राशि का उपयोग किया गया, जबकि वित्तीय वर्ष 2003-04 में यह 42.36 प्रतिशत था । वित्तीय वर्ष 2004-05 और 2005-06 में, यह आंकड़ा क्रमशः 42.03 और 40.62 प्रतिशत था ।
श्री यादव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2006-07 के दौरान यह आंकड़ा बढ़कर 92.86 प्रतिशत हो गया, जब नवंबर 2005 में राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार सत्ता में आई । वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान यह आंकड़ा 97.30 प्रतिशत पहुंच गया ।
मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया। बाद में सदन ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 70 अरब 05 करोड़ 56 लाख 28 हजार रुपये के सड़क निर्माण विभाग की बजटीय मांग को विपक्ष की अनुपस्थिति में ध्वनिमत से पारित कर दिया ।
शिवा
वार्ता
image