Friday, Apr 26 2024 | Time 19:58 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


विशेष अभियान में 58 अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर,13 जुलाई (वार्ता) बिहार के भागलपुर जिले मे अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 58 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने आज यहां बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये कल रात चलाये गये एक विशेष अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई मामलों में फरार चल रहे 58 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से 42 अजमानतीय वारंटियों का तामिला कराया गया है जबकि कुर्की के तीन मामले निष्पादित किये गए हैं।
श्री भारती ने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से चल रहे 537 वाहनों की जांच पड़ताल की गई और इस दौरान बिना कागजात के वाहनों से जुर्माने के रूप में लगभग 24 हजार रूपये वसूले गये। जिले के सभी थानाध्यक्षों को हिदायत दी गई है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में अपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाये ,अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
सं प्रेम उमेश
वार्ता
More News
देशभर में धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है कांग्रेस : मोदी

देशभर में धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है कांग्रेस : मोदी

26 Apr 2024 | 7:05 PM

अररिया/मुंगेर 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडी गठबंधन) की योजनाओं को खतरनाक और संविधान के विरुद्ध बताया और कहा कि कांग्रेस अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) का हक छीनकर देशभर में धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है ।

see more..
image