Friday, Apr 26 2024 | Time 21:25 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


हर तरह के जल स्रोतों के लिए तत्काल कानून बनाये सरकार : माले

दरभंगा,13 जुलाई (वार्ता) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) ने बिहार सरकार से तत्काल सभी तरह के जल स्रोतों-जल निकायों के संरक्षण और सम्बर्धन के लिये प्रभावी कानून बनाने की मांग की है। भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य और मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा नेे आज यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य में जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर आहूत विधायकों-विधान परिषद सदस्यों की विशेष बैठक का स्वागत करते हुए कहा कि यह देर से उठाया गया लेकिन बहुत जरूरी कदम है। सरकार को मज़बूत इच्छाशक्ति प्रदर्शित करते हुए बिहार के भविष्य के लिये इस कार्ययोजना को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दरभंगा प्रमंडल से इसकी शुरुआत होनी चाहिए क्योंकि सबसे ज्यादा तालाब और जल स्रोत यहां हैं जिसका बड़े पैमाने पर भूमाफियाओं-दबंगों ने कब्जा कर उसका नामोनिशान मिटा दिया है।
माले नेता ने कहा कि राज्य में तत्काल तमाम तरह के जल स्रोतों-जल निकायों के संरक्षण और संवर्धन के लिये प्रभावी कानून बनाना जरूरी है और इसकी पहचान का आधार अंग्रेजों के समय हुए भूमि सर्वे और साठ-सत्तर के दशक में हुए सर्वे को बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी तालाब के भी जल भंडारण वाले हिस्से को भरने पर कानूनी रोक लगे, तालाबों-मरी हुई नदियों की जमीन का हुए बंदोबस्ती भी सरकार खारिज़ करें। आहर, पाइन, नाला,चौर, झील आदि के रखरखाव को भी कानून में समाहित किया जाय।
सं.सतीश सूरज
जारी वार्ता
image