Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:17 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बाढ़ के कारण दरभंगा-सीतामढ़ी खंड पर रेलगाड़ियों का परिचालन बंद

दरभंगा, 16 जुलाई (वार्ता) बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर कमतौल और जोगियारा स्टेशन के बीच एक रेल पुल के गांटर पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से इस खंड पर रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया है।
दरभंगा स्टेशन के अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि कमतौल-जोगियारा स्टेशन के बीच रेलवे पुल संख्या 18 के गांटर नहीं दिखने के कारण दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन रात करीब दो बजे से निलंबित कर दिया गया है। पानी घटने के बाद इस खंड पर गाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कमतौल के आसपास किसी तटबंध के टूटने के कारण इस पुल पर पानी का दबाव बढ़ गया है।

इधर, जाले प्रखंड के ढढ़िया-बेलवारा पंचायत के मिल्की गांव के रेलवे लाइन चौक के पास पश्चिमी तटबंध लगभग 50 फीट की दूरी में टूट गया है जिसके कारण पूरा गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है।
सं.सतीश
वार्ता
image