Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:03 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये पलामू के पूर्व सांसद

डालटनगंज 25 जुलाई (वार्ता) झारखंड में पलामू जिले की एक अदालत ने पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में आज न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने का आदेश दिया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पूर्व सांसद श्री बैठा उपस्थित हुये और उन्हें जमानत पर मुक्त किये जाने की अर्जी दी। अदालत ने उनकी अर्जी को खारिज करते हुये उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने का आदेश दिया। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में श्री बैठा जमानत पर थे लेकिन उनके लगातार उपस्थित नहीं होने के कारण अदालत ने उनकी जमानत रद्द कर दी थी।
गौरतलब है कि वर्ष 2007 के लोकसभा उपचुनाव में श्री बैठा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी जावेद अनवर इदरीसी ने डालटनगंज नगर थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 171सी एवं 188 तथा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 और 132 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी। श्री बैठा इस उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे।
सं सूरज
वार्ता
image