Friday, Apr 26 2024 | Time 16:57 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


आदिवासी युवाओं के लिए रोजगार सृजन में सहायक बनेगा बांस कारीगर मेला

रांची 31 जुलाई (वार्ता) झारखंड सरकार ने आज दावा किया कि उप राजधानी दुमका में इस वर्ष 18 सितंबर से शुरू हो रहा दो दिवसीय बांस कारीगर मेला आदिवासी युवाओं के लिए रोजगार सृजन में सहायक साबित होगा।
उद्योग विभाग के सचिव के. रवि कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य सरकार स्थानीय कला को आधुनिक तकनीक और उन्नत मशीनों के साथ बढ़ावा देने का काम कर रही है। यह राज्य के लोगों की आय को दोगुना करने के साथ-साथ आदिवासी आबादी के लिये आजीविका उत्पन्न करने में सहायक हो रहा है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री लघु एवं कुटिर उद्योग विकास बोर्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बांस दिवस के अवसर पर दुमका में 18 और 19 सितंबर को दो दिवसीय बांस कारीगर मेला का आयोजन किया जाएगा।
श्री कुमार ने बताया कि दो दिवसीय मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्रदान करना है। आधुनिक कला और प्रौद्योगिकी के मिश्रण के साथ राज्य के स्थानीय कारीगरों की पारंपरिक शिल्प कौशल को बढ़ावा देना भी मेला का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग और मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड ई-मार्केटप्लेस, ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग के लिए युवाओं और कारीगरों को प्रशिक्षित भी करेगी।
सचिव ने बताया कि इस मेले में स्वीडन की आइकिया, दुबई, नॉर्वे, अबू धाबी और यूरोपीय कंपनियों के खरीददार और अन्य भाग लेंगे। दो दिवसीय यह कार्यक्रम झारखंड में बांस से संबंधित स्थायी उत्पादों के विकास के लिए एक पूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसकी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बड़ी मांग है।
सूरज
जारी (वार्ता)
More News
मोदी ने ईवीएम पर न्यायालय के निर्णय को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

मोदी ने ईवीएम पर न्यायालय के निर्णय को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

26 Apr 2024 | 3:41 PM

अररिया, 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल पर उच्चतम न्यायालय के शुक्रवार के निर्णय पर विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि इंडिया गठबंधन का हर नेता अपने स्वार्थ के लिये ईवीएम को बदनाम करता रहा है जबकि दुनिया हमारे लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया की प्रशंसा कर रही है।

see more..
ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

26 Apr 2024 | 3:15 PM

फारबिसगंज 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडी गठबंधन) को लोकतंत्र, संविधान और गरीब विरोधी बताया और कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले से मतपेटियों को लूटने इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका लगा कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए।

see more..
image