Friday, Apr 26 2024 | Time 08:38 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बासुकीनाथ धाम में 1.20 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

दुमका 01 अगस्त (वार्ता) झारखंड में दुमका जिले के बाबा बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 16वें दिन आज 1.20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और श्रद्धा भक्ति पूर्वक पूजा-अर्चना की।
मेला प्रबंधन समिति सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 16वें दिन जलार्पण कांउटर से 32117 और शीघ्र दर्शनम के प्राप्त कूपन से 2626 श्रद्धालुओं सहित कुल एक लाख बीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की।
सूत्रों ने बताया कि बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं से गोलक से 88360 रुपये समेत विभिन्न स्रोतों से कुल 102321 रुपये नकद राशि के अलावा द्रव्य के रुप में 38 ग्राम चांदी प्राप्त हुई। इसके साथ ही मंदिर न्यास समिति द्वारा तैयार 10 ग्राम चांदी के चार और पांच ग्राम चांदी के 11 सिक्के की बिक्री हुई।
सं सूरज
वार्ता
image