Friday, Apr 26 2024 | Time 21:31 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सृजन घोटाला मामले में पूर्व बैंक प्रबंधक को भेजा गया जेल

पटना 02 अगस्त (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की पटना स्थित एक विशेष अदालत ने बिहार में अरबों रुपये के सृजन घोटाले के एक मामले में आज एक बैंक के तत्कालीन प्रबंधक को न्यायिक हिरासत में लेते हुये जेल भेज दिया।
ब्यूरो ने अदालत से जारी गिरफ्तारी वारंट पर इंडियन बैंक, भागलपुर के पूर्व शाखा प्रबंधक देवशंकर मिश्रा को गिरफ्तार करने के बाद आज सीबीआई के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र पांडेय के समक्ष पेश किया, जहां अदालत ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेने के बाद 06 अगस्त 2019 तक के लिए जेल भेजने का आदेश दिया। इस मामले में 20 जुलाई को न्यायालय ने अभियुक्त श्री मिश्रा समेत छह अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी किया था।
मामला भागलपुर में महिला सशक्तीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से जुड़ी सरकारी योजनाओं की राशि का सरकारी पद का भ्रष्ट दुरुपयोग कर धोखाधड़ी एवं जालसाजीपूर्वक गबन करने का है। प्रस्तुत मामले की प्राथमिकी वर्ष 2017 में सीबीआई ने दर्ज की थी।
सं सूरज
वार्ता
image