Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:12 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पारिवारिक विवाद में मां-बेटे की गला रेतकर हत्या

जमशेदपुर 02 अगस्त (वार्ता) झारखंड के पूर्वी सिंहभूमि जिले में डुमरिया थाना क्षेत्र के चिंगदा गांव में पारिवारिक विवाद में आज एक महिला और उसके पुत्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वर्ष 2000 में देवघर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी काबे टुडु की हत्या के बाद उनके परिवार में अनुकंपा पर नौकरी और जमीन-जायदाद के बंटवारे को लेकर भाई रतन टुडु और उनकी पत्नी कापरा टुडु (42) के बीच विवाद चल रहा था। कापरा अपने पुत्र हेमो टुडु को पिता की नौकरी देना चाहती थी लेकिन रतन इसके खिलाफ था।
सूत्रों ने बताया कि विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि रतन ने आज धारदार हथियार से अपनी भाभी की गला रेतकर हत्या कर दी। शोर सुनकर मौके पर पहुंच हेमो ने अपनी मां को खून से लथपथ देखा तो उसके रतन के बीच हाथापाई होने लगी। इस दौरान रतन ने हथियार से वार कर हेमो की भी हत्या कर दी। इसके बाद रतन ने खुद थाना जाकर पुलिस को अपराध की जानकारी दी और अपना अपराध स्वीकार किया।
पुलिस रतन को मौके पर लेकर पहुंची और दोनों शवों को बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
सूरज
वार्ता
image