Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:52 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


05 अगस्त से फिर शुरू होगा हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन

डालटनगंज 02 अगस्त (वार्ता) झारखंड में पूर्व-मध्य (ईसी) रेलवे ने यात्रियों की मांग और जरूरत को ध्यान में रखते हुए हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन 05 अगस्त से एक बार फिर शुरू करने का निर्णय लिया है।
ईसी रेलवे की आज जारी अधिसूचना के अनुसार, यह ट्रेन पूर्व की भांति ही सप्ताह में एक दिन चलेगी। गाड़ी संख्या 13025/13026 हवड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन 05 अगस्त से पुन: प्रारंभ हो जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को हावड़ा से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और धनबाद, बरकाकाना, पतरातू, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डालटनगंज, गढ़वा रोड और चोपन स्टेशनों पर रुकती हुई मंगलवार को शाम 18:45 बजे भोपाल पहुंचेगी।
वहीं अगले दिन बुधवार को यह साप्ताहिक 13026 डाउन ट्रेन भोपाल से सुबह साढ़े सात बजे खुलेगी और गढ़वा रोड, डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी, बरकाकाना एवं धनबाद होते हुए गुरुवार को 15:05 बजे हवड़ा पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 19 कोच लगाए जाएंगे।
सं सूरज
वार्ता
image