Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:08 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पटना व्यवहार न्यायालय को कल मिलेगी नये आठ मंजिले भवन की सौगात

पटना 21 अगस्त (वार्ता) पटना व्यवहार न्यायालय में नवनिर्मित आठ मंजिले भवन को कल पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जनता को समर्पित करेंगे।
बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा पटना व्यवहार न्यायालय के नवनिर्मित आठ मंजिली इमारत का कल मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही कल शाम उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार,न्यायमूर्ति राकेश कुमार, न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह, पटना न्यायमंडल के निरीक्षी न्यायाधीश अदित्य कुमार त्रिवेदी के अलावा अन्य न्यायाधीश भी समारोह में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पटना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रुद्रप्रकाश मिश्रा की देखरेख में किया जा रहा है।
गौरतलब है कि 22 दिसंबर 2015 को पटना व्यवहार न्यायालय के पूर्वी-दक्षिणी हिस्से में स्थित पुराने भवन को तोड़कर आठ मंजिली वातानुकूलित इमारत का शिलान्यास पटना उच्च न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश द्वारा किया गया था। इस बहुमंजिली इमारत में 30 न्यायालय कक्ष एवं उनके प्रकोष्ठ बनाये गये हैं। इमारत की बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा दी गई है। तत्काल की गई व्यवस्था के अनुसार इस बहुमंजिली इमारत में पटना व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित प्रधान न्यायाधीश, अपर प्रधान न्यायाधीश और सभी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालतें लगेंगी। इसके अलावा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के साथ छह वरीय अवर न्यायाधीशों की अदालतें भी इस इमारत में होंगी।
सं सूरज शिवा
वार्ता
image