Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:46 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


विकास और खुशहाली का मूल आधार है शिक्षा

दरभंगा 25 अगस्त (वार्ता) शिक्षाविद डॉ. आर. एन. चौरसिया ने आज कहा कि शिक्षा, विकास और खुशहाली का मूल आधार है।
डॉ. चौरसिया ने यहां आयोजित एक संगोष्ठी में कहा कि शिक्षा, विकास और खुशहाली का मूल आधार है। यह सफलता की वह पूंजी है, जिसके जरिये अपने सपनों को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शिक्षा व्यवस्था से ही कुशल, संस्कारित तथा समाजसेवी युवा पीढ़ी का निर्माण संभव है। युवा केवल पुस्तकीय शिक्षा ही प्राप्त न करें बल्कि व्यवहारिक, सांस्कृतिक एवं भाईचारे का ज्ञान भी सीखें।
शिक्षाविद ने कहा कि शिक्षा हमें सामाजिक, मानसिक तथा बौद्धिक रूप से मजबूत बनाती है। इससे लोगों में आत्मविश्वास आता है तथा उनकी कार्यक्षमता भी बढ़ती है। शिक्षित युवा के बल पर ही खुशहाल समाज तथा समृद्ध राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।
इस मौके पर शिक्षिका डॉ अंजू कुमारी ने कहा कि उचित मेहनत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। समाजसेवा से व्यक्तित्व का पूर्ण विकास होता है। युवाओं का समाज के विकास में सर्वाधिक योगदान होता है। यदि युवा शिक्षित और जागरूक हो तो समाज की अधिकांश समस्याएं दूर हो जाएंगी।
सं सूरज
वार्ता
image