Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राजनीतिक और आर्थिक आपातकाल के साये में खड़ा है देश : माले

दरभंगा, 28 अगस्त (वार्ता) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर देश को आर्थिक और राजनीतिक आपातकाल थोपने का आरोप लगाया है।
पार्टी के वरीय नेता एवं पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश आज अप्रत्याशित संकट के दौर से गुजर रहा है। देश के ऊपर आर्थिक और राजनीतिक आपातकाल थोप दिया गया है। कश्मीर को जहां स्थायी कर्फ्यू के हवाले कर दिया गया है, वहीं पूरे देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में है।
श्री झा ने कहा कि देश के जाने-माने बुद्धिजीवियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और राजनीतिक विरोधियों को दमित करने की सरकार की मंशा ने वर्ष 1975 के आपातकाल को पीछे छोड़ दिया है। मौजूदा शासन के फैसले और सामाजिक असुरक्षा ने अर्थव्यवस्था को आईसीयू में पहुंचा दिया है। नीति आयोग जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं, उसके उपाध्यक्ष के बयान ने पूरे देश को डरा दिया है।
सं.सतीश
जारी वार्ता
image